Indo-Pak border पर मिला संदिग्ध Pigeon, पंखों पर लिखा था Lahore तक की दूरी | वनइंडिया हिंदी

2020-03-15 188

It is a type of psychological operation (Psy Ops) by people across the border to demoralise the border population and confuse security agencies, BSF officer wondered if Pakistanis were using the balloons and pigeons to check India’s response time.

थानाधिकारी सुरेन्द्र बारूपाल ने बताया कि छतरगढ़ तहसील के मोतीगढ़ गांव में हाजी जमाल खां के घर में शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक संदिग्ध कबूतर आया। उन्होंने कबूतर संदिग्ध लगने पर उसे पकड़ लिया। उसके पंखों पर पंखों पर चारणपुर से लाहौर की दूरी 225 किमी व कई शहरों के नाम लिखे हैं। साथ ही पैरों में बंधा छल्ला भी मिला है। फिलहाल मामले की सूचना बीएसएफ और सुरक्षा एजेन्सी के अधिकारी को दे दी गई है। संदिग्ध कबूतर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

#IndoPakBorder #Pigeons #Bikaner

Free Traffic Exchange